Month: दिसम्बर 2022

नीचे झुकना

एक युवा माँ अपनी बेटी का पीछा करती है, जो अपनी छोटी साइकिल को अपने छोटे पैरों से जितना तेज़ उससे हो सके चलाती है। लेकिन जितनी गति वह चाहती थी उससे अधिक चला रही थी, वह छोट्टी बच्ची अचानक साइकिल से लुढ़क गई और रोने लगी कि उसके टखने में चोट लग गई। उसकी माँ शांति से अपने घुटनों पर बैठी, नीचे झुकी, और “दर्द को दूर करने” के लिए उसे चूमा। छोटी लड़की कूदी, अपनी साइकिल पर फिर चढ़ी, और उसे चलाया। क्या आप नहीं चाहते कि हमारे सारे दर्द इतनी आसानी से दूर हो जाएं!

प्रेरित पौलुस ने अपने लगातार संघर्ष में परमेश्वर की सांत्वना को अनुभव किया और चलता भी रहा। उसने उन परीक्षणों में से कुछ को 2 कुरिन्थियों 11:23-29 में सूचीबद्ध किया: “कोड़े, बेंतें, पथराव, बार बार जागते रहने में; भूख–प्यास में; सब कलीसियाओं की चिन्ता”। उसने गहराई से सीखा कि परमेश्वर “जो दया का पिता और सब प्रकार की शान्ति का परमेश्‍वर है। ” (1:3) या जैसा कोई अन्य संस्करण इसका अनुवाद करता है : “वह कोमल प्रेम देने वाला पिता है”(NIRV)। ठीक वैसे ही जैसे कोई माँ अपने बच्चे को सांत्वना देती है, परमेश्वर हमारे दर्द में कोमलता से हमारी देखभाल करने के लिए नीचे झुकते हैं।

हमें सांत्वना देने का परमेश्वर का प्रेममय तरीका अनेक और विविध हैं। वह हमें पवित्रशास्त्र का एक पद दे सकते हैं जो हमें आगे बढ़ने को प्रोत्साहित कर सकता, या हो सकता है कोई एक विशेष नोट भेजे या एक मित्र को बात करने को प्रेरित करें जो हमारे आत्मा को छू सकता है। जबकि संघर्ष दूर नहीं जा सकता, हम उठ सकते और आगे पेडल कर सकते है, क्योंकि परमेश्वर हमें मदद करने के लिए नीचे झुकते हैं। 

क़ीमती प्रार्थना

क्लार्क का सरौता एक अद्भुत पक्षी है। हर साल चार या पांच सफेद छाल देवदार बीजों के छोटे कैश को छुपाकर सर्दी की तैयारी करता है, प्रति घंटे पांच सौ बीज। फिर महीनों बाद, वह भारी बर्फ के नीचे भी बीज को उजागर करने के लिए लौटता है, एक क्लार्क का सरौता को दस हजार स्थानों तक याद हो सकते है जहां उसने बीज छिपाए हैं- एक आश्चर्यजनक उपलब्धि (जब आप उस कठिनाई पर विचार करते हैं जो हम मनुष्यों में विशेषकर अपनी कार की चाभियाँ या चश्मे के स्थान को याद रखने में हो सकती है)।

लेकिन परमेश्वर की हमारी प्रार्थनाओं को याद करने की क्षमता की तुलना में स्मृति का यह अविश्वसनीय कार्य भी फीका पड़ जाता है। वह हर सच्ची प्रार्थना पर नज़र रखने और वर्षों बाद भी उन्हें याद रखने और उनका जवाब देने में सक्षम है। प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में, प्रेरित यूहन्ना “चार प्राणी” और “चौबीस प्राचीन” को स्वर्ग में परमेश्वर की आराधना करते हुए वर्णन करता है। “उनमें से हर एक के हाथ में वीणा और धूप, जो पवित्र लोगों की प्रार्थनाएँ हैं, से भरे हुए सोने के कटोरे थे।” (5:8)।

जिस प्रकार प्राचीन काल में धूप अनमोल थी, उसी प्रकार हमारी प्रार्थनाएं परमेश्वर के लिए अनमोल है कि वह नित्य उन्हें अपने सामने सोने के कटोरे में रखते हैं। हमारी प्रार्थनाएं परमेश्वर को मायने रहता हैं क्योंकि हम उनके लिए मायने रखते हैं, और यीशु में हम पर उसके अनुग्रह के द्वारा वह हमें निर्बाध पहुंच प्रदान करते हैं (इब्रानियों 4:14-16)। तो निडर होकर प्रार्थना करो! और यह जाने की परमेश्वर के अद्भुत प्रेम के कारण एक भी शब्द भुला नहीं जायेगा।

भाले जो बांधते हैं

“फ्रेंडली फायर” एक सैन्य शब्द है जो इस्तेमाल किया जाता है जब एक सैनिक को दुश्मन से नहीं बल्कि गलती से अपने ही सैनिक द्वारा गोली लग जाती है। जबकि सेना में इसे आकस्मिक माना जाता है। कभी-कभी हम भी “फ्रेंडली फायर” का अनुभव करते है जो जानबूझकर मारे जाते है। दूसरे मसीही भाई-बहन हमारे बारे में निर्दयी और झूठी बातें कहते हैं, और हम ने अनुभव किया है कि उनके तीर और भाले हमारे हृदयों में छेद कर उन्हें चीरते चले जाते हैं।

अब कोशिश करें और इस दृश्य को चित्रित करें। आप यीशु के द्वारा उठाए हुए उनकी बाँहों में उनके दिल के निकट है, जैसे एक पिता अपने बच्चे को उठाता है। जब आप इस स्थिति में है, यदि कोई आपको तीर चलता या एक भाले से बेधने की कोशिश करता है। ( बाइबल आधारित दृश्य उपयोग करने के लिए), जो तीर और भाले आपके हृदय में से होकर जाते हैं, वे उसके में से भी होकर जाते हैं। अन्याय और दर्द आपको तीर और भाले को निकालने और प्रतिकार करने के लिए मजबूर कर सकता है। लेकिन यदि हम ऐसा करने से इंकार करते हैं, वही तीर या भाला जो हमारे और यीशु के दिलों को छेदता है वही हमारे दिलों को उनके दिल से लगाने में मदद करता है। और बंधन गहरा हो जाता है।

इसलिये अगली बार जब कोई आपको गाली देता, अपमान करता या आपके बारे में कोई झूठी या निर्दयी बात कहता है, उस अवसर के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करें जो इसे यीशु के साथ हमारे हृदय को करीब लाने दे सकती है और उस व्यक्ति के लिए प्रार्थना करें जो दुख और पीड़ा दे रहा है।

विश्वास से दृढ़ खड़े रहना

1998 में नोकिया दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोबाइल फोन कंपनी बनी और 1999 में लगभग चार अरब डॉलर की वृद्धि मुनाफे में देखी गई। लेकिन 2011 तक बिक्री घट रही थी और जल्द ही असफल फोन ब्रांड को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। नोकिया के मोबाइल विभाजन की विफलता का एक कारक भय आधारित कार्य संस्कृति थी जिसके कारण विनाशकारी निर्णय हुए। नौकरी से निकाले जाने के डर से प्रबंधक नोकिया फोन के घटिया ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य डिजाइन समस्यायों के बारे में सच्चाई बताने के लिए अनिच्छुक थे।

यहूदा का राजा आहाज और उसके लोग भयभीत थे-“ ... ऐसा काँप उठा जैसे वन के वृक्ष वायु चलने से काँप जाते हैं।” (यशायाह 7:2)। वो जानते थे की इस्राएल और आराम (सीरिया) के राजा ने संधि कर ली, और उनकी संयुक्त सेना यहूदा पर अधिकार करने को चढ़ाई कर रही थी (पद 5-6)। भले ही प्रभु ने आहाज को प्रोत्साहित करने के लिए यशायाह का इस्तेमाल किए यह कहकर कि उसके शत्रुओं की शत्रुतापूर्ण योजनाएँ “नहीं होंगी” (पद 7), 

मूर्ख अगुवे ने डर के मारे अश्शूर के साथ मित्रता करना और महाशक्ति के राजा को सौंपना चुना (2 राजा 16:7-8)। उसने परमेश्वर पर भरोसा नहीं किया, जिन्होंने कहा था, “यदि तुम लोग इस बात की प्रतीति न करो; तो निश्‍चय तुम स्थिर न रहोगे।” (यशायाह 7:9)

इब्रानियों का लेखक हमें विचार करने में मदद करता है की आज विश्वास में दृढ़ रहना कैसा होता है: “आओ हम अपनी आशा के अंगीकार को दृढ़ता से थामे रहें, क्योंकि जिसने प्रतिज्ञा की है, वह सच्‍चा है;” (10:23)।  जैसा पवित्र आत्मा हमें यीशु पर भरोसा करने के लिए सामर्थ देता है हम आगे बढ़ेने वाले हो पीछे “हटनेवाले नहीं” (पद 39)।